हरिद्वार। माननीय उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश के सभी जिलों में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान को सफल बनाये जानें के अन्तर्गत जनपद न्यायालय मुख्यालय हरिद्वार के मीटिंग हॉल में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री सिकन्द कुमार त्यागी की अध्यक्षता में सोमवार को दिनांक 12 से 18 जून,2023 के स्वच्छता अभियान, खासतौर पर आगामी 18 जून,2023 को चलाये जाने वाले विशेष स्वच्छता अभियान के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में स्वच्छता अभियान को सफल बनाये जाने हेतु प्रस्तुत सभी सुझावों पर विचार किया गया तथा स्वच्छता अभियान के सफल संचालन हेतु जनपद के अधिकारियों के साथ आगे की कार्य योजना तय की गई, जिसमें यह निर्धारित किया गया कि गन्दे स्थानों को चिन्हित कर वहां स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, मुख्य न्यायिक मजि०, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, डीएफओ श्री नीरज कुमार, डॉ0 आर0के0 सिंह, डीपीआरओ श्री अतुल प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुलेखा सहगल, ई0ओ0 नगरपालिका, नगर पंचायत सहित सम्बन्धित पदाधिकारी/अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री