September 16, 2025

हरकीपैडी क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण के लिये 5.44 करोड़ स्वीकृत

हरिद्वार। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के क्रम में हरकी पैड़ी पुलिस चौकी एवं आसपास के क्षेत्र तथा विष्णु पुल का सौन्दर्यीकरण धर्मनगरी की पारम्परिक शैली, आस्था एवं मर्यादा के अनुरूप किये जाने के क्रम में हरकीपैडी पुलिस चौकी एवं आसपास के क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण के लिये 1.53 करोड़ रूपये तथा विष्णु पुल, जो पारम्परिक शैली में लकड़ी से निर्मित होगा, जिसके ऊपर शेड होने के करण देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को जाड़ा, गर्मी तथा बरसात से बचाव भी होगा, के लिये 3.91 करोड़ रूपये, इस प्रकार कुल इनके सौन्दर्यीकरण के लिये 5.44 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसका शिलान्यास मा0 मुख्यमंत्री मंत्री द्वारा शीघ्र ही किया जायेगा।

यह जानकारी जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने दी है।