हरिद्वार।जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में मा0 उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में हाईवे, सड़कों आदि से अतिक्रमण हटाये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने बैठक में सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जहां कहीं भी अतिक्रमण हुआ है, उसकी सुस्पष्ट रिपोर्ट फोटोग्राफ्स सहित यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व)श्री बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)श्री पी0एल0 शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, एसडीएम लक्सर श्री गोपाल राम बिनवाल, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, वन विभाग, राजाजी नेशनल पार्क, लोक निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग, एनएचएआई सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
राज्यपाल ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित “एआई: विश्वास एवं भविष्य” अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र में प्रतिभाग किया
जनपद में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक चलाया जायेगा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान
परमार्थ निकेतन में श्रीमद्भागवत भाव कथा का शुभारम्भ