January 14, 2026

15 ग्राम पंचायतों में शिला फलकम की स्थापना होगी

हरिद्वार। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत रोस्टर अनुसार विकास खंड बहादराबाद की कुल 15 ग्राम पंचायतों में शिला फलकम की स्थापना की गई, व मिट्टी अथवा मिट्टी का दिया लेकर पंचप्रण शपत ली जाएगी, इसके साथ ही उपरोक्त 15 ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, व् प्रत्यक ग्राम पंचायतों में अमृत वाटिका बनाई गई। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में झंडा रोहण एवम राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। विकास खंड बहादराबाद की शेष 65 ग्राम पंचायतों में भी रोस्टर अनुसार दिनांक 15 अगस्त 2023 तक उपरोक्त कार्येक्रम आयोजित किए जाएंगे।