
हरिद्वार। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत रोस्टर अनुसार विकास खंड बहादराबाद की कुल 15 ग्राम पंचायतों में शिला फलकम की स्थापना की गई, व मिट्टी अथवा मिट्टी का दिया लेकर पंचप्रण शपत ली जाएगी, इसके साथ ही उपरोक्त 15 ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, व् प्रत्यक ग्राम पंचायतों में अमृत वाटिका बनाई गई। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में झंडा रोहण एवम राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। विकास खंड बहादराबाद की शेष 65 ग्राम पंचायतों में भी रोस्टर अनुसार दिनांक 15 अगस्त 2023 तक उपरोक्त कार्येक्रम आयोजित किए जाएंगे।

More Stories
मकर संक्रांति स्नान पर्व पर आज साय आरती दर्शन तक 4 लाख 90 हजार श्रद्धालु गणों द्वारा स्नान कर अपने-अपने गंतव्य को प्रस्थान किया
लखनऊ में उत्तरायणी कौथिग में बोले मुख्यमंत्री धामी: संस्कृति, विकास और विरासत के साथ आगे बढ़ रहा उत्तराखंड
नीति आयोग की निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड अव्वल