हरिद्वार: ’’मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम बुधवार को जनपद हरिद्वार के समस्त विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों एवं एवं शहरी निकायों में आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत वसुधा बंधन का आयोजन किया गया इसके अन्तर्गत विभिन्न प्रजातियों के पौधों को ग्राम पंचायतों, शहरी निकायों में गणमान्य व्यक्तियों (मा० विधायक, ब्लॉक प्रमुख, वरिष्ठजन एवं जनप्रतिनिधियों) एवं स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा रोपित कर अमृत वाटिका का निर्माण कर धरती का श्रृंगार किया गया। इसके क्रम में श्री शहजाद मा० विधायक, लक्सर एवं श्री प्रतीक जैन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्याली खुर्द, विकासखण्ड लक्सर के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। शिला फलकम की स्थापना कार्यक्रम के अन्तर्गत पंचायत कार्यालय, स्कूलों एवं अमृत सरोवर में स्मारक पट्टिका पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों एवं वीरों के नाम अंकित कर स्थापना की गयी।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेषकर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। इसके पश्चात सम्बन्धित ग्राम पंचायतों एवं शहरी निकायों में पंचप्रण शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके अन्तर्गत समस्त नागरिकों एवं उपस्थित जनसमुदाय द्वारा हाथ में मिट्टी लेकर भारत सरकार द्वारा प्रेषित शपथ पूर्ण की गयी। इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीदों के परिवारों को आमंत्रित करते हुए ग्राम पंचायतों एवं शहरी निकायों में सम्मानित किया गया।
इस पल में उन वीरों को स्मरण करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धाजंलि भी अर्पित की गयी। इन कार्यक्रमों का एक विशेष आकर्षण यह रहा कि प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक परिधानों में प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम के समापन में समस्त कार्यस्थलों में झण्डा रोहण करते हुए राष्ट्रगान का आयोजन किया गया।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर