हरिद्वार । आपदा प्रबंधन अधिकारी सुश्री मीरा रावत ने अवगत कराया है कि भारतीय मौसम विज्ञान केन्द, देहरादून द्वारा दिनांक 12 अगस्त, 2023 को उत्तराखण्ड के लिए अगले 5 दिनों की जनपद स्तरीय मौसम चेतावनी (येलो / ओरेंज / रेड) जारी करते हुए जनपद हरिद्वार में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। जनपद में आपातकालीन स्थिति / आपदा की सम्भावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्बियाल ने संबंधित को निर्देश दिये हैं कि -प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुये सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाये, किसी भी आपदा / दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाये, आपदा प्रबन्धन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे, किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में संबंधित विभाग उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे, समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे। समस्त चौकी / थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे, रामस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना जिला आपाताकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार के दूरभाष नम्बर- 01334-223999, 1077 ( टोल-फ्री) मो0-7055258800, 7900224224, 9068688840 पर तत्काल दर्ज करायेगें, इस अवधि में किसी भी अधिकारी / कर्मचारी के मोबाईल / फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे। इस अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जाये, नगर एवं करबाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को दूर किया जाये।
आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग, देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत तथा जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद में आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित समस्त सेवाओं को तत्पर रखे जाने के साथ ही किसी भी आपदा की स्थिति में प्रतिवादन का उच्च स्तर बनाये रखा जाए।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री