हरिद्वारl श्री अभिनय शाह ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट रूड़की ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए अवगत कराया है कि तहसील रुड़की में दिनांक 18.08.2023 को प्रातः 10:00 बजे से विशेष दाखिल खारिज / नामान्तरण कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जनमानस से अनुरोध किया है कि नियत तिथि एवं समय पर तहसील लेखपाल हॉल में उपस्थित होकर नामान्तरण / दाखिल खारिज की कार्यवाही हेतु आवेदन पत्र सहित उपस्थित होकर इस कैंप का लाभ उठा सकते हैं l
More Stories
राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम ने किया ग्राम मुंडलाना का निरीक्षण
मुख्य सचिव ने सचिवालय में प्रदेश में झुग्गी बस्तियों के पुनर्विकास से सम्बंधित बैठक ली
धामी सरकार – चली गरीब के द्वार