हरिद्वार: शनिवार को धर्म नगरी हरिद्वार में गंगा किनारे ओमकारेश्वर महायज्ञ शुरू किया गया. विश्व में सनातन धर्म की पुनर्स्थापना के उद्देश्य से किए जा रहे इस यज्ञ को नेपाल के बाल योगी चंद्रदेव महाराज के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है. जिसके लिए नेपाल से 300 लोगों का दल हरिद्वार प्रवास पर आया है. 3 दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ का उद्देश्य सनातन वैदिक धर्म कब की पुनर्स्थापना के साथ-साथ जनकल्याण है. जिसके लिए नेपाल और भारत में 18 महायज्ञ किए जाने हैं.
आयोजकों की मानें तो 14 महायज्ञ एकल रूप में नेपाल में संपन्न कराए गए, जबकि चार यज्ञ भारत में किए गए. जिसमें रामेश्वरम, दिल्ली का यमुना घाट और अब हरिद्वार का गंगा तट पर यज्ञ किया जा रहा है. आयोजकों के अनुसार यह पहली बार है कि सार्वजनिक रूप से इस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कोई भी आकर महायज्ञ के दिव्य दर्शन कर सकता है. पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण महायज्ञ के शुभारंभ पर पहुंचे. उन्होंने इस यज्ञ को जनकल्याण के लिए एक सार्थक पहल बताया. उन्होंने कहा बाल योगी महाराज शरीर से भले ही निर्बल हो लेकिन दिव्य आत्मा के रूप में वह मानवता की सेवा कर रहे हैं.
More Stories
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस की कसरत
कुट्टू के आटे की बिक्री पर धामी सरकार की सख्ती, बिना लाइसेंस नहीं बिकेगा कुट्टू का आटा, सील पैक में होगी बिक्री
मा0 मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजनान्तर्गत विद्यालय स्तरीय चयन ट्रायल्स प्रारम्भ