हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जनपद हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के अन्तर्गत विस्थापितों के क्षेत्र आदर्श टिहरी नगर व टिहरी डोभ नगर की वन भूमि को आरक्षित वन से अनारक्षित वन भूमि किये जाने तथा भूमिधरी अधिकारी प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल के सम्मुख वन, बन्दोबस्त, पुनर्वास विभाग तथा आदर्श टिहरी नगर व टिहरी डोभ नगर के निवासियों ने वन भूमि को आरक्षित वन से अनारक्षित वन भूमि किये जाने तथा भूमिधरी अधिकारी प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में अपने-अपने पक्ष रखे।
श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने सभी पक्षों को तथ्यों सहित ध्यान सुना तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि आदर्श टिहरी नगर व टिहरी डोभ नगर का एक डीजीपीएस(डिफ्रोन्शियल ग्लोबल पोजिशिनिंग सिस्टम) के माध्यम से सर्वे करा लिया जाये तथा इसके अतिरिक्त सम्बन्धित विभागों का एक संयुक्त सर्वे कराने पर भी विचार कर लिया जाये ताकि इस सम्बन्ध में जो भी तथ्य हैं, सर्वे के माध्यम से प्राप्त हो सकें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री दीपेन्द्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी श्री लक्ष्मीराज चौहान, एसडीएम श्री अजय वीर सिंह, श्री हरिहर उनियाल, विस्थापित क्षेत्र के निवासियों सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने लगाई चौपाल