- हरिद्वार।
माता हनसा भारती के आशीर्वाद से भक्तों का कल्याण हो रहा है। माता के चमत्कारों की कहानी स्वयं भक्त बता रहे हैं लक्सर क्षेत्र के रहने वाले एक भक्त ने बताया कि किस तरह से माता के आशीर्वाद से उसकी पत्नी की लंबी बीमारी ठीक हुई है ,अब उन्होंने माता से संतान प्राप्ति का आशीर्वाद लिया है।
बता दें कि माता हनसा भारती का कर्नाटक में आश्रम है और कुंभ मेला 2021 में श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा द्वारा माताजी को महामंडलेश्वर बनाया गया है, माता भारती वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण भदोरिया की गुरु हैं अरुण भदोरिया ने माता भारती से दीक्षा ली हुई है, हरिद्वार प्रवास के दौरान माता अरुण भदोरिया के निवास स्थान के पास धार्मिक भवन में निवास करती हैं, यहां आने वाले सभी भक्तों को आशीर्वाद देकर उनके दुखों का निवारण भी करती हैं।
More Stories
आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सीसीआर हरिद्वार मे ली गयी मीटिंग
आगामी बैसाखी स्नान व चारधाम यात्रा सकुशल संपन्न कराने हेतु हरिद्वार पुलिस की कसरत जारी
चारधाम यात्रा की तैयारियों के बीच हरिद्वार पुलिस की कसरत