हरिद्वार।
शहर कोतवाली पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है, उप निरीक्षक संजीत कंडारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिला ऋषि कुल के पास खड़ी है जिसके पास अवैध स्मैक है। इस सूचना पर संजीत कंडारी द्वारा महिला चेतक पर नियुक्त महिला आरक्षी को मौके पर बुलाया और आरोपी महिला गंगा पत्नी अरविंद गुप्ता निवासी पंतदीप पार्किंग रोड़ी बेलवाला से पूछताछ की गई तो उसके पास से 7.3 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी महिला ने पूछताछ करने पर बताया कि वह रिक्शा ऑटो वालों व बाहर से आने वाले यात्रियों को स्मैक बेचती है।
गिरफ्तार महिला के विरोध नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर एनडीपीसी एक्ट के तहत चालान कर दिया गया है ।बता दें कि एसएसपी हरिद्वार के दिशा निर्देश पर शहर में पुलिस द्वारा नशाखोरी, अवैध शराब तस्करी व मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।
More Stories
शांति वैष्णव यज्ञ संत महापुरुषों की उपस्थित में संपन्न हुआ
अपर मुख्य सचिव ने स्प्रिंग एंड रिवर रिजूविनेशन प्राधिकरण (SARRA), उत्तराखण्ड की जनपद एवं अर्न्तविभागीय समीक्षा बैठक
सचिव गृह श्री शैलेश बगोली ने ली प्रदेश के यातायात प्रबन्धन को लेकर बैठक