हरिद्वार।
शहर कोतवाली पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है, उप निरीक्षक संजीत कंडारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिला ऋषि कुल के पास खड़ी है जिसके पास अवैध स्मैक है। इस सूचना पर संजीत कंडारी द्वारा महिला चेतक पर नियुक्त महिला आरक्षी को मौके पर बुलाया और आरोपी महिला गंगा पत्नी अरविंद गुप्ता निवासी पंतदीप पार्किंग रोड़ी बेलवाला से पूछताछ की गई तो उसके पास से 7.3 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी महिला ने पूछताछ करने पर बताया कि वह रिक्शा ऑटो वालों व बाहर से आने वाले यात्रियों को स्मैक बेचती है।
गिरफ्तार महिला के विरोध नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर एनडीपीसी एक्ट के तहत चालान कर दिया गया है ।बता दें कि एसएसपी हरिद्वार के दिशा निर्देश पर शहर में पुलिस द्वारा नशाखोरी, अवैध शराब तस्करी व मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।
More Stories
राज्य मंत्री टम्टा की अध्यक्षता में रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम की प्रगति व ऊर्जा क्षेत्र में सुधार और विद्युत वितरण प्रणालियों की विभिन्न स्तरों से वित्तीय स्थिरता की समीक्षा बैठक हुई
मंत्री जी ने आदि कैलाश यात्रा एवं ॐ पर्वत दर्शन को हरी झंडी दिखाकर सांकेतिक यात्रा का शुभारंभ किया
हरिद्वार पुलिस की गौकशी करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई जारी ,01आरोपी को धर दबोचा