- विद्यालय के प्रधानाचार्य की डिग्री बतायी फर्जी
हरिद्वार । राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य जगपाल सिंह सैनी ने सैनी आश्रम में आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान शिक्षा विभाग में चल रहे फर्जीवाड़े पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खानपुर के विद्यालय में सरकारी धन का दुरूपयोग किया जा रहा है। सरकार से मिलने वाले धन को ठिकाने लगाने का काम किया जा रहा है। जगपाल सिंह सैनी ने आरोप लगाया कि खानपुर का स्कूल संचालक मानकों को ताक पर रखकर प्रधानाचार्य के पद पर विराजमान है। जबकि प्रधानाचार्य की डिग्री भी संदेह में आती है। उन्होंने कहा कि उनकी भी डिग्री फ़र्जी हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं प्रशासन के अधिकारियों से खानपुर के स्कूल की जांच की मांग की जा चुकी है। लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। स्कूल के नाम पर मिलने वाली ग्रांट का फायदा स्वयं लिया जा रहा है। लाखों रूपए का गबन किया जाने की जांच होनी चाहिए। लेकिन इस और कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
More Stories
ऑनलाइन लेबर सेस मैनेजमेंट सिस्टम – उत्तराखंड श्रमायुक्त कार्यालय की ऐतिहासिक पहल
मुख्यमंत्री से उत्तराखण्ड राज्य उत्पादन एवं कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अनिल डब्बू ने शिष्टाचार भेंट की
प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी ली