November 22, 2024

19 सितम्बर से 6 अक्तूबर तक होगा उत्तराखंड में शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन

हरिद्वार। देश में सनातन संस्कृति पर हमलों, धर्मांतरण, लव जेहाद सहित अन्य कई घटनाओं पर विश्व हिन्दू परिषद ने बजरंग दल के नेतृत्व में शौर्य जागरण यात्राएं शुरू करने का आह्वान किया हैं। उत्तराखण्ड राज्य में शौर्य जागरण यात्रा को 19 सितम्बर से बद्रीनाथ मन्दिर जिला चमोली से प्रारंभ होगी। उत्तराखण्ड राज्य के सभी जिलों से निकलती हुई शौर्य जागरण यात्रा 6 अक्तूबर को हरिद्वार पहुंचेगी। हरिद्वार में यात्रा के समापन अवसर पर सभा आयोजित की जाएगी। बजरंग दल उत्तराखण्ड के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि हिंदू समाज के सोए हुए शौर्य पराक्रम को जगाने के लिए और हिंदू समाज में संबल पैदा करने के लिए 19 सितंबर से 6 अक्तूबर तक शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रही है। उत्तराखण्ड राज्य में बद्रीनाथ से प्रारंभ होकर यात्रा सभी जिलों के केंद्रों से होती हुई तहसील स्तर तक जाएगी। यात्रा के समापन पर 6 अक्तूबर को हरिद्वार में सभा का आयोजन किया जाएगा। अनुज वालिया ने कहा कि वर्तमान में देश में षड्यंत्र पूर्वक हिन्दुओं तथा हिंदू परिवार व्यवस्था पर प्रहार किया जा रहा है। लव जेहाद और धर्मांतरण की घटनाएं बढ़ रही हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक है कि हिन्दू समाज संगठित होकर एक शक्ति बनना होगा। इसके लिए आवश्यकता है कि प्रदेश का युवा जाग्रत हो। युवाओं को सुभाषचंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई, महाराणा प्रताप, सरदार भगत सिंह आदि के महापुरूषों के योगदान से अवगत कराया जाएगा। साथ ही महापुरुषों के रास्ते पर चलने का संकल्प भी युवाओं को दिलाया जाएगा। यात्रा के समापन पर सभा में गौहत्या, धर्मान्तरण, लव जेहाद समेत हिंदुओं के मान बिंदुओं पर प्रहार आदि विषयों के साथ साथ-साथ चार प्रमुख विषयों उत्तराखण्ड में नशा मुक्त युवा, आत्मनिर्भर स्वावलंबी युवा, छुआछूत जैसी कुप्रथा से मुक्त समाज और देश भक्त युवा पर गम्भीर विचार मंथन किया जाएगा। पत्रकारवार्ता में विहिप के प्रचार प्रसार विभाग के प्रांत प्रमुख पंकज चैहान, प्रांत बलोपासना प्रमुख सौरभ चैहान भी मौजूद रहे।