बागेश्वर। माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में कर्मचारीयों के हित लाभ तथा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर श्रम विभाग द्वारा 8 पर्वतीय जिलों पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग तथा श्रीनगर में भी डिस्पेंसरी म्युचुअल माध्यम से शुभारंभ कर दिया गया है।
अब उत्तराखंड के सभी जिले क्षय चिकित्सा सेवा उत्तराखंड से जुड़ गए हैं। बागेश्वर में नवनिर्वाचित माननीय विधायक पार्वती दास जी ने रिबन काटकर ई0एस0आई0 डिस्पेंसरी बागेश्वर का उद्घाटन किया। नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीडीओ बागेश्वर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। ई0एस0आई0 की निदेशक दीप्ति सिंह, सीएमओ आकाशदीप, जीडीओ अजय अथक प्रयासों से ही अल्पकाल में यह संभव हो पाया। डॉक्टर घनश्याम सिंह ने माननीय विधायक जी को ई0एस0आई0 सुविधाओं की जानकारी दी। विधायक जी तथा पालिका अध्यक्ष ने क्षेत्रीय विकास के लिए मुख्यमंत्री के इस कदम को सराहनीय बताया। इस अवसर पर एम टम्टा, श्री नीरज टम्टा, विभागीय अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
More Stories
परमार्थ निकेतन में आयोजित मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का समापन
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों पर आधारित स्टालों का भी अवलोकन किया
मुख्यमंत्री ने हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन किया