हरिद्वार । हस्तशिल्प, उद्योग, अभियांत्रिकी तथा वास्तु के आराध्य भगवान विश्वकर्मा का जयंती दिवस आज बीएचईएल हरिद्वार में मनाया गया । इस उपलक्ष्य में बीएचईएल की दोनों इकाइयों, हीप तथा सीएफएफपी में ‘श्री विश्वकर्मा पूजन’ का आयोजन किया गया । बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा ने दोनों ही इकाइयों में आयोजित पूजा अनुष्ठानों में प्रतिभागिता की ।
विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सभी कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए प्रवीण चन्द्र झा ने कहा कि विश्वकर्मा पूजन हमें संदेश देता है कि मानव जगत के कल्याण हेतु किया गया प्रत्येक कार्य, ईश्वर की उपासना के समान है । उन्होंने निष्काम कर्म की भावना पर बल देते हुए कहा कि सद्कर्म का परिणाम हमेशा सुखद ही होता है । श्री झा ने बताया कि अपने कार्य के प्रति पूर्ण समर्पण ही विश्वकर्मा पूजन का मूल तत्व है ।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रभारी) सीएफएफपी श्री वी. के. रायजादा सहित अन्य महाप्रबन्धकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा यूनियन, एसोसिएशन एवं फैडरेशन्स के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।
एक समय था जब भेल हरिद्वार में कई महीनों पहले विश्वकर्मा पूजाकी तैयारियां शुरू हो जाती थी और क्षेत्रवासियों में उत्सव था कि हमें भी भारत रत्न भेल में इस घूमने का अवसर मिलेगा और 17 सितम्बर को आम नगरिकों को भी फैक्ट्री के अन्दर जाने की परमिशन होती है। अन्य दिनों में इस कम्पनी के अन्दर आम आदमी को अन्दर जाने की इजाजत नहीं होती है।
More Stories
पिथौरागढ़ के ग्राम बांस मैतोली में आयोजित हुआ एसबीआई का वित्तीय समावेशन शिविर
ऑपरेशन कालनेमिः अब तक 4000 सत्यापन, एक बांग्लादेशी समेत 300 से अधिक गिरफ्तार
जनदर्शन, रोजगार, शिक्षा, न्याय, भरणपोषण सरीखे फैसले त्वरित; साक्षात