हरिद्वार । विकास खण्ड बहादराबाद में भारत सरकार नीति आयोग द्वारा संचालित आकाँक्षी विकास खण्ड स्तरीय कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड बहादराबाद सभागार में एक “चिन्तन शिविर” का आयोजन किया गया, जिसमें नीति आयोग से आये दो सदस्यों सुश्री कीर्ति तिवारी, निदेशक संचार एवं श्री चन्द्रमणी पालीवाल यंग प्रोफेशनल नीति आयोग की उपस्थिति में चिन्तन शिविर में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों से स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि एवं कृषि आधारित मूलभूत इन्फ्रास्ट्रक्चर, समाजिक विषयों पर चर्चा की गयी तथा जिसमें ब्लॉक डवलपमेन्ट स्ट्रेटजी तैयार करने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। चिन्तन शिविर में क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्रीमती आशा नेगी एवं खण्ड विकास अधिकारी श्री मानस मिततल एवं अन्य विभागों से आये विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी / कर्मचारी तथा पिरामल फाउन्डेशन के सहयोग से पी०पी०टी० के माध्यम से चर्चा की गयी। ब्लाक डवलपमेन्ट स्ट्रेटजी तैयार करने के संबंध में शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने विचार / सुझाव रखे गये। चिन्तिन शिविर में जनपद पौड़ी गढ़वाल के आकांक्षी विकास खण्ड दुगडडा के विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा खण्ड विकास रणनीति पर अपने विकास खण्ड के संबंध में भी अवगत कराया गया।
More Stories
जलभराव के मुख्य कारक गुमानीवाला चौक ह्यूम पाइप ड्रेनेज की सफाई व अलाइमेंट कार्य युद्धस्तर पर जारी
प्रशासन की एन्ट्री ही सुविधा की गांरटी; जनमन अस्पताल ऋषिकेश को हाईटैक टीकाकरण कक्ष की सौगात
मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि नव.निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों को आधुनिक तकनीकी, वित्तीय प्रबंधन और शासन प्रणाली पर प्रशिक्षण दिया जाए