देहरादून। नैनीताल जिले में एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले माह जम्मू कश्मीर में शहीद हुए रातीघाट निवासी लांस नायक संजय बिष्ट के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीद संजय के परिवार के एक सदस्य को जल्द नौकरी देने का आश्वासन दिया।कहा कि शहीद संजय बिष्ट के बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा।उन्होंने कि संजय की याद में कैंची हरतपा – हली मोटर मार्ग को अब शहीद लांस नायक संजय बिष्ट मार्ग से जाना जाएगा।
More Stories
एसजीआरआर स्कूल की प्रधानाचार्य निलंबित
पांच महीनों में 253 किसानों ने किया ढाई करोड़ का कारोबार
लार्वीसाईडिल स्प्रे के टैंक किए चौगुने 5 से 20, अगले सप्ताह से ही दिखें जनता को 20 टैंकः निगम को निर्देश