देहरादून। नैनीताल जिले में एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले माह जम्मू कश्मीर में शहीद हुए रातीघाट निवासी लांस नायक संजय बिष्ट के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीद संजय के परिवार के एक सदस्य को जल्द नौकरी देने का आश्वासन दिया।कहा कि शहीद संजय बिष्ट के बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा।उन्होंने कि संजय की याद में कैंची हरतपा – हली मोटर मार्ग को अब शहीद लांस नायक संजय बिष्ट मार्ग से जाना जाएगा।
More Stories
खानपुर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन
गुरु शिष्य परंपरा भारतीय संस्कृति की प्राचीन परंपरा है:घनानन्द सरस्वती महाराज
जनपद की सभी 318 ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टरों को होगा डिजिटलाईजेशन