हरिद्वार।बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री प्रवीण चन्द्र झा के आज सेवानिवृत होने पर, पूरे प्रभाग की ओर से उन्हें भावभीनी विदाई दी गई । इस अवसर पर एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन, बीएचईएल परिसर स्थित सम्मेलन केन्द्र में किया गया । कार्यक्रम के दौरान अपने बीते कार्यकाल को याद करते हुए श्री प्रवीण चन्द्र झा ने कहा कि, बीएचईएल हरिद्वार से जुड़ी यादों को वह जीवन भर सहेज कर रखेंगे ।
नवनियुक्त कार्यपालक निदेशक श्री टी. एस. मुरली ने भी श्री प्रवीण चन्द्र झा की कार्य शैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि, उनका कार्यकाल अनेकों उपलब्धियों से भरा रहा । इस अवसर पर सभी महाप्रबन्धकों, श्रमिक संगठनों एवं एसोसिएशनस के पदाधिकारियों, उपनगरी स्थित विद्यालयों, विभिन्न संस्थाओं तथा मीडिया के प्रतिनिधियों ने श्री प्रवीण चन्द्र झा का माल्यार्पण कर अपना स्नेह प्रकट किया ।
यादगार के तौर पर श्री टी. एस. मुरली, महाप्रबंधक एवं प्रमुख (सीएफएफपी) श्री रंजन कुमार एवं महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री आलोक कुमार ने श्री प्रवीण चन्द्र झा को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए । इस अवसर पर सभागार में बड़ी संख्या में बीएचईएल अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे ।
समारोह के पश्चात सभी अधिकारी एवं कर्मचारी श्री प्रवीण चन्द्र झा को फूलों से सजी एक कार में बिठाकर उसे रस्सी से खींचते हुए उन्हें, उनके निवास स्थान बीएचईएल हाउस तक ले गए । अंत में श्री प्रवीण चन्द्र झा ने वहां उपस्थित सभी लोगों को, उनके इस असीम प्यार के लिए धन्यवाद दिया ।
More Stories
राज्य मंत्री सुनील सैनी ने प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर माँ गंगा का पूजन कर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु जीवन की मंगलकामना की
जिला प्रशासन देहरादून ने सीएम से अनुमति प्राप्त कर आपदा प्रभावित गांव फुलेत, सरखेत छमरौली, सिल्ला, क्यारा तथा आसपास के गांव में एयरलिफ्ट किया राशन
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम के तहत आयोजित स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ राज्यसभा सासंद नरेश बंसल ने किया