November 22, 2025

महानिदेशक सूचना ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सूचना महानिदेशालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

देहरादून। महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिंग रोड स्थित सूचना महानिदेशालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भारत के संविधान की उद्देशिका की शपथ भी दिलाई।

इस अवसर अपर निदेशक सूचना श्री आशिष त्रिपाठी, वरिष्ठ वित्त अधिकारी श्रीमती शशि सिंह, उप निदेशक श्री मनोज श्रीवास्तव, श्री रवि बिजारनिया और अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।