हरिद्वार।विकसित भारत संकल्प 2024 प्रदर्शनी में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे के तहत SPMG उत्तराखंड एवं जिला गंगा संरक्षण समिति हरिद्वार, द्वारा किये जा रहे कार्यों जैसे प्लांटेशन/वनीकरण, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, घाट निर्माण एवं जन जागरूकता, जलज अभियान से जुड़ी गतिविधियों का स्टॉल लगाया जिसमे लगभग 4000 स्कूल के छात्र/छात्राएं, आम जन मानस एवं जनप्रतिनिधियों ने नमामि गंगे स्टॉल पर विजिट किया। इस दौरान जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य के द्वारा सभी को गंगा संरक्षण हेतु किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया एवं हस्ताक्षर अभियान चलाकर सभी को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई।
इस दौरान प्रमुख रूप से गंगा प्रहरी मनोज निषाद एवं विकास राजपूत उपस्थित रहे।
More Stories
एसजीआरआर स्कूल की प्रधानाचार्य निलंबित
पांच महीनों में 253 किसानों ने किया ढाई करोड़ का कारोबार
लार्वीसाईडिल स्प्रे के टैंक किए चौगुने 5 से 20, अगले सप्ताह से ही दिखें जनता को 20 टैंकः निगम को निर्देश