November 23, 2024

डेढ़ साल से कोरोना के चलते व्यापार पुरी तरह ठप: संजीव चौधरी

हरिद्वार।

प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रेस को जारी एक बयान मे कहा की यदि आठ जून को भी सरकार ने बाज़ार नही खोले तो दस जून को मै मुख्यमंत्री आवास पर भूख हड़ताल कर भजन कीर्तन करके सरकार को जगाऊँगा।

चौधरी ने कहा कि डेढ़ साल से कोरोना के चलते व्यापार पुरी तरह ठप पड़ा हुआ है और हमारा व्यापार मण्डल आर्थिक पैकेज, बिजली, पानी व स्कूल फ़ीस माफ़ी की माँग को लेकर धरने-प्रदर्शन कर चुका है। मैंने कई जनपदो मे अपने पदाधिकारीयो के साथ नंगे पाव सत्याग्रह किए है। पर सरकार के कान पर ज़ू तक नही रेंग रही है। बल्कि उलटा जनवरी मे हम पर मुकदमा कर दिया। सरकार व्यापारी की आवाज़ को और पीड़ा को सुनने को तैयार नही है। अब नए मुख्यमंत्री के रूप मे तीरथ सिंह रावत आए और उन्होंने व्यापारियों पर दर्ज मुक़दमे वापसी की घोषणा की, तो लगा था कि अब सरकार व्यापारियो के लिए कुछ अच्छा निर्णय लेगी। पर लगता है कि भाजपा के इशारे पर कुछ स्वयंभू व्यापारी नेता सरकार की चापलूसी करने के चक्कर मे व्यापारी की आवाज़ वहा तक जाने नही दे रहे है। इसलिए सरकार ने यदि आठ जून को भी निर्णय नहीं लिया, तो मै सरकार तक व्यापारियो की पीड़ा उठाने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर दस जून को भूख हड़ताल कर प्रदेश भर के व्यापारियों की समस्या सरकार तक पहुंचाऊंगा। यदि तब भी सरकार नहीं जागी तो और बड़ा आन्दोलन का भी निर्णय लिया जाएगा। अब व्यापारी के हक़ के लिए आर-पार का निर्णय लिया जाएगा ।

You may have missed