
हरिद्वार । महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड ले. जन. (रिट.) गुरमीत सिंह गुरूवार को हरिद्वार भ्रमण पर पहुॅचे। राज्यपाल द्वारा मण्डी गेस्ट हाउस काशीपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर सांय 4ः30 बजे डाम कोठी हरिद्वार पहुॅचने पर सचिव पंचायतीराज एचसी सेमवाल, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने पुष्पगुच्छ देकर राज्यपाल का स्वागत किया। डाम कोठी पहुंचने पर राज्यपाल महोदय को पुलिस विभाग द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल महोदय ने अल्प विश्राम के उपरांत डाम कोठी हरिद्वार से देहरादून के लिए प्रस्थान किया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।

 
                         
                                         
                                         
                                         
                                        
More Stories
फर्जी तरीके से ट्रस्ट बनाकर आश्रम की संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया
राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर पतंजलि विश्वविद्यालय पहुॅचकर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लिया तैयारियों का जायज़ा
मुख्य सचिव ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शासन के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई।