हरिद्वार, । जनपद मुजफ्फनगर के बघरा स्थित योग साधना आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी यशवीर महाराज ने प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान उत्तराखंड पुलिस से कांवड़ मेले के दौरान लगने वाली चाय की दुकानों, मिठाई की दुकान, होटल ढाबों, चाय पकौड़ी, जूस, फल विक्रेताओं का सत्यापन किए जाने की मांग की है। स्वामी यशवीर महाराज ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जो भी मेले के दौरान सड़कों के किनारे खाने की दुकानें लगायी जाएं। उन ढाबो होटलों पर दुकान स्वामी के साईनबोर्ड सत्यता का पता होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विशेष समुदाय के कुछ लोग हिंदू देवी देवताओं के नाम का बोर्ड लगाकर कांवड़ मेले के दौरान दुकानों का संचालन करते हैं। जिससे शिवभक्त कांवड़ियों की भावनाएं आहत होने की संभावना बनी रहती है। हिंदू देवी देवताओं के नाम का बोर्ड लगाकर दुकाने संचालित करने वाले विशेष समुदाय के लोगों की पहचान सार्वजनिक होनी चाहिए। इसके लिए पुलिस को अभियान चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह में इस संबंध में कार्रवाई नहीं की गयी तो धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा। स्वामी यशवीर महाराज ने कांवड़ियों से हिंदू दुकानदारों से ही कांवड़ खरीदने की अपील भी की।
More Stories
हर एक जीवन अमूल्य सड़क/सुधारीकरण के दृष्टिगत प्रस्तावों के निर्देश महज औपचारिक नहीं: डीएम
अपर मुख्य सचिव वित्त ने वीर चन्द्र सिंह गढवाली सभागार, सचिवालय में पूंजीगत व्यय की प्रगति की समीक्षा की
बीएचईएल को खावड़ा और नागपुर में + 800 केवी, 6000 मेगावाट खावड़ा-नागपुर एलसीसी एचवीडीसी टर्मिनल स्टेशंस व एसी ट्रांसमिशन सिस्टम्स स्थापित करने का ऑर्डर प्राप्त हुआ