November 27, 2024

माइक्रो ऑब्जर्वर की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला विकास भवन सभागार में संपन्न हुई

हरिद्वार ।: माइक्रो ऑब्जर्वर की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला विकास भवन सभागार में संपन्न हुई।

कार्यशाला में सामान्य प्रेक्षक सौरभ कुमार सुमन ने माइक्रो आर्ब्जवर को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप अपना दायित्वों का निर्वहन गम्भीरता से करें, व मतदान के समय ड्यूटी करते वक्त कोई कोताही न बरतें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि माइक्रो आब्जर्वर सीधे ऑब्जर्वर के नियंत्रण एवम पर्यवेक्षण में कार्य करेंगे।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर किसी भी स्थिति में न तो पीठासीन अधिकारी और न ही मतदान अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा की अपने कार्यों एवम दायित्वों के साथ ही मतदान प्रक्रिया को भली भांति समझ लें। मतदान प्रक्रिया की जानकारी होने पर ही बेहतर ढंग से पर्यवेक्षण कार्य को अंजाम दिया जा सकता है। उन्होंने माइक्रो आब्जर्व की शंकाओ/प्रश्नों के बारे में पूछा तथा उनका समाधान किया।

नोडल प्रशिक्षण केएन तिवारी, मास्टर ट्रेनर डॉ.संतोष चमोला द्वारा माईक्रो आब्जर्व को मतदान की बारीकियों को समझाते हुए, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवीपेट, विभिन्न प्रकार की पेपर सील, टेंडर वोट, चैलेंज वोट, विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

You may have missed