April 19, 2025

हरिद्वार की में फल प्रसस्करण प्रशिक्षण, भर्ती पूर्व सैन्य प्रशिक्षण एवं सिलाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, भगवानपुर मुकेश कुमार भट्ट ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग की “व्यवसायिक प्रशिक्षण योजना’ के अन्तर्गत् विकासखण्ड भगवानपुर जनपद हरिद्वार की में फल प्रसस्करण प्रशिक्षण, भर्ती पूर्व सैन्य प्रशिक्षण एवं सिलाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर में युवक/महिला मंगल दल के सदस्यगण, पदाधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षण विभिन्न अवधियों में चयनित स्थलों पर प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षार्थी का चयन “पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। “व्यवसायिक प्रशिक्षण योजना” के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किये जाने हेतु उत्तराखण्ड के स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। योजना से सम्बन्धित अन्य जानकारी हेतु विकासखण्ड स्तर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।