जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में शनिवार को जिला कार्यालय में भारत-नेपाल राष्ट्रों के मध्य स्थान छारछुम , तहसील-धारचूला में निर्माणाधीन मोटर सेतु में आवागमन संचालित किये जाने के सम्बन्ध में कार्य प्रगति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में किए गए कार्यों की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने भारत-नेपाल राष्ट्रों के मध्य स्थान छारछुम तहसील-धारचूला में निर्माणाधीन मोटर सेतु में आवागमन संचालित किये जाने के दौरान विभागाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने प्रयोगार्थ भवनों/ कक्षों की आवश्यकता
से संबंधित डेटा पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुरूप तत्काल 25 अगस्त तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
उन्होंने उप जिला अधिकारी धारचूला एवं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को भी निर्देशित किया है कि आज ही संयुक्त निरीक्षण करते हुए निर्माणाधीन मोटर सेतु के समीप सभी विभागों द्वारा आवश्यकतानुसार चिन्हित की गई भूमि में प्रस्तावित अवसंरचनाओं के अनुरूप ड्राईग/ आंकलन तैयार कर हरहाल में 25 अगस्त तक उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे ताकि शासन द्वारा प्रस्तावित बैठक मैं वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन संबंधित विभागों द्वारा अभी तक आवश्यकताओं के अनुरूप आंकलन उपलब्ध नहीं कराए हैं वे आज ही तत्काल उपजिला अधिकारी धारचुला को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह, एसएसपी रेखा यादव,डिप्टी कमांडेंट जयप्रकाश कुमार, अधीक्षण अभियंता ए बी कांडपाल, एआरटीओ कृष्ण चंद, अधि.अभियंता पी डब्लू डी संजीव राठी, इंस्पेक्टर एल आई यू रोहित जोशी, डीसीआईओ ए के शर्मा,तहसीलदार धारचूला आर्यनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वही उप जिला अधिकारी धारचूला मनजीत सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।
More Stories
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में पिटकुल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई
जीआरपी मुख्यालय हरिद्वार में अंतरराज्यीय समन्वय गोष्ठी (INTERSTATE CO – ORDINATION MEETING) आयोजित, महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा
कांवड़ के मद्देनज़र हरिद्वार पुलिस ने चलाया विशेष अभियान