देवबंद(सहारनपुर)। बाइक सवार बदमाशों ने छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर जा रही सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल की बस पर मकबरा गांव के समीप कई राउंड फायरिंग कर दी। बस में सवार छात्र बाल-बाल बचे। फायरिंग होने से विद्यार्थियों में दहशत फैल गई।
भायला कलां निवासी रवि कुमार स्टेट हाईवे-59 पर मोहल्ला सैनी सराय स्थित सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल की बस पर चालक है। शनिवार दोपहर 1.10 वह स्कूल की छुट्टी के बाद वह दिवालहेड़ी गांव के बच्चों को छोड़ने के लिए जा रहा था। बस में करीब 20 बच्चे सवार थे। पुलिस को दी तहरीर में रवि ने बताया कि जब वह गाड़ी लेकर मकबरा गांव से आगे रजबहे पर पहुंचा तो बुलेट और बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने बस को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन उसने बस नहीं रोकी। जिसके चलते बदमाशों ने बस पर एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग की। इसमें एक गोली बस के बोनट और दो गोलियां बस की बॉडी में आगे और पीछे की तरफ लगीं।
इससे विद्यार्थियों में अफरा-तफरी मच गई। वह बस को बमुश्किल दिवालहेड़ी गांव ले गया। बदमाश कुछ दूर पीछा करने के बाद फरार हो गए। वहीं, मामले को लेकर काफी संख्या में छात्रों के परिजन इकट्ठा होकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
अशोक सिसोदिया, सीओ, के अनुसारशु रुआती जांच में सामने आया है कि किसी लड़की पर कमेंट किए जाने से नाराज युवकों ने फायरिंग की है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है। जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
– रूपेश सैनी, स्कूल प्रबंधक ने कहा कि बस पर फायरिंग करने के पीछे कौन हैं और क्या कारण रहा। इसकी जानकारी नहीं है। बस चालक की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।
More Stories
राष्ट्रीय सरस मेले के द्वितीय दिवस पर पशुपालन विभाग द्वारा गोष्ठी का आयोजन
पांच दशकों से लम्बित जमरानी बांध को स्वीकृति मिली :सीएम
मुख्यमंत्री धामी के दिशा निर्देश मे कमिश्नर,जिलाधिकारी पहुंचे वाईब्रेंट विलेज