देहरादून |
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू ही रहे हैं। आज को 287 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 21 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 336153 हो गई है। हालांकि इनमें से 318235 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। आज 5277 मामले एक्टिव हैं, जबकि 6909 की मौत हो चुकी है। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 1614 रही |
More Stories
भेल से रिटायर्ड जीएम ने की आत्महत्या
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बीएम डीएवी पब्लिक स्कूल खड़खड़ी पहुंची हरिद्वार पुलिस
बुधवार 5 फरवरी छठवें दिन बॉक्सिंग खेल का क्वार्टर फाइनल 1:00 बजे से प्प्रारंभ होंगे