हवन पूजन के साथ प्रारम्भ हुआ नवीन सत्र
हरिद्वार । स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट आॅफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी (एसडीआईएमटी) ने अपना 16 वां स्थापना दिवस हवन पूजन के साथ मनाया। संस्थान में गुरूकुलीय परंपरानुसार पं. हेमंत तिवारी ने हवन की महता एवं संस्थान की स्थापना के प्रकाश डाला। उन्हांेने बताया कि इस संस्थान की स्थापना आज ही के दिन 3 सितम्बर 2009 को अनिल गोयल द्वारा की गयी हैं
। उनका उद्देश्य विद्यार्थियों में प्राचीन शिक्षा के साथ – साथ प्रोफेशनल शिक्षा प्रदान कराना है। संस्थान की निदेशक डाॅ0 जयलक्ष्मी ने बताया कि इस संस्थान में एम0बी0ए0, बी0बी0ए, बी0सी0ए0 एवं पोलिटेक्निक के कोर्स चल रहें है। इस अवसर पर हवन आहूती में प्रधानाचार्य अशोक कुमार गोतम, रजिस्ट्रार अनुराग गुप्ता, पंकज चैधरी, ऋचा ओहरी, अंजुम, दिव्या राजूपत, दीप्ती, श्वेता, विकास अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल, धरणीधर वाग्ले, वर्षा रानी, सुधांशु जगता, अभिलाषा, ज्योति राजपूत, प्रशान्त कुमार, श्री धीमान, उमेश, आशीष, देवेन्द्र रावत के साथ-साथ संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
More Stories
मनसा देवी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण: महाराज
मुख्यमंत्री धामी ने मंशा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर हुई भगदड़ की घटना में 06 श्रद्धालुओं की मृत्यु होने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए
बड़ी खबर: हरिद्वार में मां मनसा देवी पैदल मार्ग पर भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत कई लोगों के घायल