जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में जिलाधिकारी पिथोरागढ़ रीना जोशी की अध्यक्ष्ता में राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस अप्रैल 2024 के सफल आयोजन के सम्बन्ध में एक बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिथोरागढ़ ने उक्त संबंध में जिलाधिकारी को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अवगत कराया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का 10 सितंबर 2024 एवम मॉप अप दिवस का 18 एवम् 19 सितंबर 2024 को जनपद अंतर्गत आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 1 से 19 वर्ष तक के सभी लक्षित बच्चों और किशोर एवम किशोरियों को कृमि मुक्त की दवा एल्बेंडाजोल शिक्षक, आगनवाड़ी कार्यकत्री व सेवा प्रदाता द्वारा जनपद के समस्त स्कूलों, तकनीकी/उच्च शिक्षण संस्थानों आंगनवाड़ी केंद्र और शहरी पीएचसी के अंतर्गत अगमय है व मलिन बस्तियों क्षेत्रों में खिलाया जाना सुनिश्चित करेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि जिला स्तर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उक्त कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी बनाए गए हैं जो उनके नेतृत्व में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करेंगे जिला कार्यक्रम प्रबंधक तथा आरकेएसके आरबीएस के प्रबंधक कार्यक्रम के क्रियान्वयन में जिला नोडल अधिकारी को आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे।
ब्लॉक स्तर पर सभी ब्लॉकों में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उक्त कार्यक्रम के ब्लॉक नोडल अधिकारी होंगे जो जिला नोडल अधिकारी के नेतृत्व में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करेंगे ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक ब्लॉक समन्वयक आशा व आरकेएसके आरबीएस के काउंसलर ब्लॉक नोडल अधिकारी को आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे ब्लॉक स्तर पर समस्त ब्लॉकों में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संबंधित शहरी पीएचसी को उनके क्षेत्र में आने वाली मलिन बस्तियों क्षेत्रों में कृमि मुक्ति की दवा एल्बेंडाजोल खिलाएं जाने हेतु योजना बनाकर आउटरीच कैंप करने हेतु चिन्हित सेवा प्रदातो का प्रशिक्षण समय पर पर्याप्त दवाओं और रिपोर्टिंग प्रारूपों की उपलब्धता कर शत-प्रतिशत बच्चों का डिवर्मिंग किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में मुख्य चिकत्सा अधिकारी एचएस हयांकी समेत सम्बन्धित अधिकारी आदि मौजूद थे।
More Stories
हरिद्वार की साख दांव पर, भाजपा से जनता का मोहभंग : अमरेश देवी
भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल जी की माता श्रीमती उषा थपलियाल ने भी की जनता से वोट की अपील
डीएम के प्रयास से मसूरी में प्रथम बार यातायात सिग्नल से संचालित होगा ट्रैफिक, लाइब्रेरी चौक पर स्थापित हुई ट्रैफिक लाइट