हरिद्वार।
थाना कनखल पुलिस ने ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी करते हुए परीक्षित गोस्वामी को गिरफ्तार किया है, परीक्षित गोस्वामी को देर रात मुखबिर की सूचना पर एस आर मेडिसिटी अस्पताल जगजीतपुर के पास से ऑक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है,
एसएसपी हरिद्वार के आदेश अनुसार पुलिस द्वारा आवश्यक वस्तु एवं डावाओ की कालाबाजारी को रोकने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, सी ओ सिटी अजय प्रताप सिंह को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी कर रहा है, जिस पर कनखल थाने की एक पुलिस टीम गठित की गई जिस ने मुखबिर की सूचना पर परीक्षित गोस्वामी निवासी कार्तिकेय कुंज अपार्टमेंट कनखल को गिरफ्तार किया है।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने लगाई चौपाल