October 23, 2024

राष्ट्रीय सरस मेले के पांचवे दिन सेवायोजन विभाग द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया

देहरादून। रेंजर्स ग्राउण्ड में आयोजित राष्ट्रीय सरस मेले के पांचवे दिन आज सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार, कौशल डीडीयूजीकेवाई एवं श्रम विभाग द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया किया गया। वहीं आयोजित दस दिवसीय सरस मेले में देर सायं कुलान्द घनसाला एवं साथियों द्वारा रामलीला का मंचन किया गया जिसमें आए हुए लोगों को भक्ति विभोर कर दिया।

सरस मेले में विभिन्न राज्यों से उत्तराखंड आए स्वयं सहायता समूह ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में स्वयं सहायता समूहों के लिए अच्छा माहौल है तथा यहां के स्वयं सहायता समूहों से जानकारी मिली कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूहों के उत्थान हेतु अनेको योजनाएं संचालित की जा रही है तथा यहंा की लखपति दीदी योजना ने खासा प्रभावित किया। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों की भांति उन्हें उत्तराखंड में भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। स्वयं सहायता समूह द्वारा इस आयोजन के लिए राज्य सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया।

सरस मेले में कल 23 अक्टूबर को पंचायतीराज विभाग द्वारा ग्राम पंचायत एवं जिला पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विषयों पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। शाम को दर्शन कैलाश द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।

शाम के कार्यक्रम में आज विधायक कैन्ट श्रीमती सविता कपूर ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार, आदि अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।