हरिद्वार। क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी मुकेश कुमार भट्ट ने अवगत कराया कि खेल महाकुम्भ-2024 अन्तर्गत् न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियागिताओं के आयोजन के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भगवानपुर में किया गया है।
बैठक में विकासखण्ड भगवानपुर अन्तर्गत न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुम्भ-2024 की खेलकूद प्रतियोगिताओं हेतु न्याय पंचायतवार निम्नानुसार तिथियां निर्धारित की गयीं- न्याय पंचायत का नाम सिकन्दरपुर भैंसवाल, आयोजन तिथि 08-09 नवम्बर 2024, प्रस्तावित स्थल रा0इं0का0 सिकन्दरपुर भैंसवाल क्रमशः चुड़ियाला 08-09 नवम्बर 2024, सी0एम0डी0इं0का0 चुड़ियाला, हबीबपुर निवादा 08-09 नवम्बर 2024 रा0उ0मा0वि0 इनायतपुर, भलस्वागाज 08-09 नवम्बर 2024 राष्ट्रीय इं0का0 भलस्वागाज, भगवानपुर 08-09 नवम्बर 2024 क्रिस ज्योति पब्लिक स्कूल भगवानपुर, खेड़ी शिकोहपुर 08-09 नवम्बर 2024, रा0इं0का0 खेड़ी शिकोहपुर, चौल्ली शाहबुद््दीनपुर 08-09 नवम्बर 2024 रा0उ0मा0वि0 खुब्बनपुर, नौकराग्रन्ट 08-09 नवम्बर 2024 मिनी स्पोर्ट स्टेडियम बुग्गावाला, डाडा जलालपुर 08-09 नवम्बर 2024 प्रभु ग्रीन विले चिल्ड्रन एकेडमी बहबलपुर।
बैठक में श्री आशीष शुक्ला, खण्ड शिक्षा अधिकारी, भगवानपुर, श्री मुकेश कुमार भट्ट क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0र0द0 अधिकारी भगवानपुर तथा खेल प्रशिक्षक आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
——–
More Stories
सांसद श्री अजय भट्ट ने केदारनाथ उपचुनाव में जीत पर मुख्यमंत्री व केदारनाथ की विधायक श्रीमती आशा नौटियाल को बधाई और शुभकामनाएं दी
भाजपा प्रत्यासी की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष में विजय जुलूस का आयोजन किया गया
भारत में नॉर्वेजियन राजदूत, माननीय सुश्री माई-एलिन स्टेनर का परमार्थ निकेतन में आगमन