
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने केदारनाथ उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी व केदारनाथ की विधायक श्रीमती आशा नौटियाल जी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए केदारनाथ की जनता का आभार जताया है।
सांसद श्री भट्ट ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का केदारनाथ से विशेष लगाव है प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में धामी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों पर मोहर लगाते हुए केदारनाथ की जनता ने भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती आशा नौटियाल जी को विजई बनाया है जो कि भाजपा सरकार के विकास की नीतियों पर जनता की मोहर है। श्री भट्ट पुनः मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी व केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल जी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार जाताया है।
श्री भट्ट ने महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई और शुभकामनाएं दी है साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह जी को भी बधाई और शुभकामनाएं दी है।

More Stories
किसान द्वारा हल्द्वानी में आत्महत्या के गंभीर प्रकरण पर मुख्यमंत्री ने अत्यंत संवेदनशीलता से लेते हुए मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएँ
मुख्यमंत्री से पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, विधायक श्री खजान दास आदि ने मुलाकात कर अंकिता भंडारी प्रकरण में CBI जांच की संस्तुति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया