हरिद्वार: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की टीम ने, 29वीं अंतर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) वाद-विवाद प्रतियोगिता 2024 में ‘ओवरऑल बेस्ट टीम रोलिंग ट्रॉफी’ का खिताब जीता है । प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के तत्वावधान में, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा अटल अक्षय ऊर्जा भवन, लोदी रोड, नई दिल्ली में किया गया । इस प्रतियोगिता में सभी आठ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों यानी सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एनएसजी, आरपीएफ और असम राइफल्स ने भाग लिया ।
सीआईएसएफ की बीएचईएल हरिद्वार यूनिट के वरिष्ठ कमांडेंट श्री विवेक शर्मा ने, इस विशिष्ट उपलब्धि पर टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी । उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सीआईएसएफ कर्मियों की प्रतिभा तथा मानवाधिकारों के प्रति उनके समर्पण को दर्शाती है । श्री शर्मा ने बताया कि इस जीत में सीआईएसएफ टीम द्वारा, राष्ट्रीय औद्यौगिक सुरक्षा अकादमी (एनआईएसए) में प्राप्त प्रशिक्षण ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ के अधिकारी एवं जवान अपने पेशेवर दायित्वों के अतिरिक्त, विभिन्न सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं ।
इस प्रतियोगिता के अंग्रेजी भाषा वर्ग में कमांडेंट श्री अक्षय बडोला और असिस्टेंट कमांडेंट श्री भास्कर चौधरी तथा हिंदी वर्ग में एसआई श्री राहुल कुमार व असिस्टेंट कमांडेंट श्री कान्हा जोशी ने, क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सतर्कता और प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व महानिदेशक डा. ईश कुमार (आईपीएस), एनएचआरसी की पूर्व सदस्य सुश्री ज्योतिका कालरा तथा एनएलयू, दिल्ली के उप कुलपति प्रो. जी. एस. बाजपेयी शामिल थे ।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता सीएपीएफ कर्मियों के लिए, मानवाधिकार मुद्दों के बारे में अपने ज्ञान और समझ को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है ।
More Stories
नशा तस्करों पर हरिद्वार पुलिस की गहरी चोट
डीएम की अध्यक्षता में डीडीहाट में तहसील दिवस का आयोजन किया गया
डॉ० धन सिंह रावत द्वारा जनपद पिथौरागढ़ का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित