December 18, 2024

डॉ० धन सिंह रावत द्वारा जनपद पिथौरागढ़ का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित

दिनांक।   प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय पिथौरागढ़ ने बताया कि डॉ० धन सिंह रावत, मा0 मंत्री, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जनपद पिथौरागढ़ का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है।

माननीय मंत्री दिनांक 18.12.2024 (बुधवार) को अपराहन 3:00 बजे बागेश्वर से प्रस्थान कर साय 6.00 बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे तथा रात्रि भोजन एवं रात्रि विश्राम वन विश्राम गृह पिथौरागढ़ में करेंगे।

दिनांक 19.12.2024 (गुरूवार) को डॉ धन सिंह रावत माo मंत्री, प्रातः 10:00 बजे मा. विधायक श्री विशन सिंह चुफाल के आवास पर शिष्टाचार भेंट करेंगे जिसके उपरांत 10:30 बजे जिलाधिकारी, पिथौरागढ़ के प्रागंण में जनपद पिथौरागढ़ के शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित शिलान्यास/लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे तथा प्रातः 11:00 बजे जिला सभागार पिथौरागढ़ में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सहकारिता के संबंध में जिलाधिकारी पिथौरागढ़/मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, पिथौरागढ़, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक/ निबंधक, प्रारम्भिक), सहकारिता, पिथौरागढ़ एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक में प्रतिभाग करेंगे

बैठक के उपरांत माननीय मंत्री पिथौरागढ़ से दोपहर 1:00 बजे नैनी सैनी एयरपोर्ट को रवाना होंगे तथा दोपहर 2:15 पर वायुयान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून हेतु प्रस्थान करेंगे।