हरिद्वार,।: बीएचईएल हरिद्वार के चिकित्सा विभाग द्वारा कर्मचारियों के जीवनसाथियों के लिए “आरोग्य जीवनसाथी” अभियान की शुरूआत की गई है । बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री टी. एस. मुरली एवं बीएचईएल लेडीज क्लब, की संरक्षिका श्रीमती टी. सौम्या ने, इस अभियान का शुभारम्भ किया ।
अपने सम्बोधन में श्री टी. एस. मुरली ने, बीएचईएल चिकित्सा विभाग द्वारा की गई इस पहल की सराहना की और इसे आज के समय की मांग बताया । उन्होंने कहा कि अपने जीवनसाथी विशेषकर महिलाओं के स्वास्थ्य को सुनिश्चित कर हम, नारी सशक्तिकरण के प्रयासों को और मजबूती प्रदान कर सकते हैं । श्रीमती टी. सौम्या ने कहा कि आयु बढ़ने के साथ–साथ बीमारियों की संभावना भी बढ़ती जाती है और इस तरह के स्वास्थ्य परीक्षण इस दिशा में बेहद लाभदायक हैं । प्रमुख (चिकित्सा सेवाएं) डा. शारदा स्वरूप ने कहा कि महिलाएं हर घर की रीढ़ होती है और एक स्वस्थ परिवार की कल्पना तभी की जा सकती है, जब उस परिवार की महिला स्वस्थ हो ।
उल्लेखनीय है कि इस स्वास्थ्य अभियान के अंतर्गत कर्मचारियों के जीवनसाथियों का 40 वर्ष तथा उसके बाद प्रत्येक 05 वर्ष की आयु पूरी होने पर, स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा । इस योजना का उद्देश्य कर्मचारियों के जीवनसाथियों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करना तथा किसी संभावित बीमारी का, प्रारम्भिक अवस्था में ही पता लगाना है ।
कार्यक्रम की सफलता में अपर महाप्रबंधक (दंत रोग) डा.आलोक कुमार शुक्ला और वरिष्ठ अधिकारी (रिफ्रेक्शनिस्ट) श्री अवनीश कुमार भारद्वाज ने विशेष योगदान दिया । इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सक, पैरा-मेडिकल स्टॉफ के सदस्य तथा यूनियन एवं एसोसिएशन प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे ।
More Stories
वाहन चोरी गिरोह पर हरिद्वार पुलिस की चोट, 07 दोपहिया व मोबाइल सहित नगदी बरामद
राज्य की समस्त विधानसभाओं में विधायक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा:सीएम
भारतीय संस्कृति के संवाहक, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को आज की परमार्थ गंगा आरती की समर्पित