*दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है हरिद्वार पुलिस*
हरिद्वार। थाना पथरी में तैनात कांस्टेबल रविन्द्र सिंह रावत के आकस्मिक निधन पर हरिद्वार पुलिस गहरा शोक व्यक्त करती है।
दुख की इस घड़ी में हरिद्वार पुलिस शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है। साथी को खोने के इस भावुक पल में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल एवं हरिद्वार पुलिस शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कर भगवान से प्रार्थना करती है कि इनकी पुण्य आत्मा को शांति दें एवं इस कठिन समय में परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति दें।
स्वर्गीय आरक्षी रविन्द्र सिंह रावत मूल रूप से ग्राम बगासी, पट्टी- बिजलौर पोस्ट सल्ट धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल के निवासी हैं जो 2006 में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए थे।
More Stories
हरिद्वार पहुंचे IG अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे
जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड डीडीहाट में श्री मलय नाथ स्वामी मंदिर में जाकर पूर्ण विधिविधान से पूजा अर्चना कर जनपद की खुशहाली हेतु कामना की
मानसून काल को देखते हुए जिलाधिकारी ने विकासखंड डीडीहाट, मुनस्यारी एवं कनालीछिना की सड़कों का स्थानीय निरीक्षण किया