हरिद्वार । पावन धरती पर कनखल हरिद्वार में श्री अटल अखाड़े में श्री गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़ा का द्वितीय महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक कार्यक्रम संपन्न अपने पदाधिकारी तथा महामंडलेश्वरो की गरिमा मय उपस्थित के बीच पट्टाभिषेक कार्यक्रम संपन्न किया । इस अवसर पर बोलते हुए अखाड़े के अध्यक्ष श्री संजीव नाथ महाराज ने कहा गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़ा सरकार द्वारा रजि संपूर्ण विश्व में सनातन परम्परा का प्रचार प्रसार करते हुए सनातन को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचने का कार्य करेगा तथा धर्म की अलख जगायेगा गुरु श्री गोरखनाथ अलख अखाड़े की स्थापना पुनः भारतीय प्राचीन संस्कृति सभ्यता और संस्कारों को स्थापित करने हेतु साथ ही संपूर्ण विश्व में धर्म की अलख जगाने हेतु किया गया है अखाड़े का निर्माण कार्य गतिमान है विश्व के कोने-कोने से संत महापुरुष अखाड़े से जुड़ने हेतु आतुर है अनेकों संत महापुरुष अखाड़े की सदस्यता प्राप्त कर चुके हैं अखाड़ा धर्म एवं संस्कृति की स्थापना हेतु निरंतर कार्य करता चला जा रहा है इस सृष्टि के प्रथम नाथ नाथों के नाथ भगवान भोलेनाथ तथा गुरु गोरखनाथ जी के बताये पथ पर चलते हुए अखाड़ा भारतीय धर्म सनातन संस्कृति के उत्थान हेतु कार्य करेगा आजकल आपने देखा होगा युवा पीढ़ी निरंतर नशाखोरी तथा संस्कार विहीन जीवन जी रही है उनके मस्तिष्क में संस्कार नाम की कोई चीज नहीं है छोटे बड़े की शर्म नहीं है पश्चात संस्कृति ने उनके मन मस्तिष्क पर कब्जा कर लिया है और वह अपने पतन की ओर बढ़ रहे हैं किंतु अखाड़ा पुनः धर्म संस्कृत तथा संस्कारो का पाठ पढ़ायेगा भारत की संस्कृति यहां की कला यहां की सभ्यता यहां के आचार विचार और हमारी ईश्वर के प्रति आस्था को आज संपूर्ण विश्व अपनाने हेतु आतुर है तो हम अपनी संस्कृति और सभ्यता से कैसे मुंह मोड़ सकते हैं जो भारतीय संस्कृति और सभ्यता को और संस्कारों को नहीं अपनायेगा वह खुद अपने दुष्कर्मों से अपनी दुर्गति को प्राप्त होगा अखाड़े द्वारा आज श्री अनिल नाथ महाराज श्री शंकर नाथ महाराज को महामंडलेश्वर पद पर विभूषित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री भरतनाथ महाराज ने कहा गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़ा श्री गुरु गोरखनाथ जी महाराज के बताये मार्ग पर चलते हुए समाज व देश कल्याण के लिये धर्म की अलख जगायेगे सनातन संस्कृति और धर्म का प्रचार प्रसार कर अपने संस्कारों में अपनी संस्कृति में सभी को वापस आने के लिये प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर बोलते हुए पट्टाभिषेक हुए महामंडलेश्वर श्री अनिल नाथ महाराज महाराज ने कहा संत ऋषि मुनि गुरुजनों की संगत मनुष्य को कल्याण का मार्ग दिखाकर भवसागर पार कर देती है इस कलयुग में गुरु साक्षात परमात्मा का स्वरूप है उनके बिना ना तो मनुष्य का कल्याण संभव है और ना ही इस लोक से चले जाने के बाद सद्गति संभव है तो है भक्तजनों अपने सतगुरु के बताये मार्ग पर चलो सतगुरु ही उंगली पड़कर भवसागर पार करायेंगे इस अवसर पर बोलते हुए पट्टाभिषेक हुए महामंडलेश्वर गुरु शंकर नाथ महाराज ने कहा भगवान का भजन और साधु संतों की संगत भव तारिणी है कुछ पल किया गया हरि का सिमरन मनुष्य का लोक एवं परलोक दोनों सुधार देता है अखाड़ा आने वाले समय में धर्म एवं संस्कृति के क्षेत्र में नया विश्व स्तरीय कीर्तिमान स्थापित करेगा विश्व भर में त्याग तपस्या धर्म एवं संस्कृति के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनायेगा इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्री अनिल नाथ महाराज महामंडलेश्वर गुरु शंकर नाथ महाराज महामंडलेश्वर गुरु भरतनाथ महाराज श्री अंकित नाथ महाराज श्री शंकर नाथ महाराज गुरु श्री भरतनाथ महाराज श्री कमलेश नाथ महाराज गीता नाथ महाराज सरवन नाथ महाराज कोतवाल श्री कालीचरण महाराज सहित भारी संख्या में पट्टाभिषेक कार्यक्रम में संत महापुरुष उपस्थित थे सभी ने नये बनाये गये श्री अनिल नाथ महाराज वह श्री गुरु शंकर नाथ महाराज वह शंकर नाथ जी को महामंडलेश्वर बनने पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
More Stories
पिता अगर कुमार्ग पर चले तो पुत्र का कर्तव्य है उसे सही मार्ग पर लाए: पंडित वासुदेव दास महाराज
श्री गंगा सभा (रजि.) हरिद्वार ने पं.मदनमोहन मालवीय जी का जन्मदिवस हरकी पौड़ी पर गंगा पूजन और रुद्राभिषेक कर मनाया
गुरु का संरक्षण जीवन को पतन के मार्ग पर जाने से बचाता है- आचार्य करुणेश मिश्र