हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने अवगत कराया है कि शासकीय कार्य प्रणाली मे सुधार लाये जाने के दृष्टिगत नामित अधिकारियों द्वारा सरकारी कार्यालयो में समय-समय पर छापेमारी / आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है।
आकस्मिक निरीक्षण में यह पाया गया है कि कई कर्मचारी / अधिकारी कार्यालय हेतु निर्धारित समय पर अपने कार्यस्थल पर नहीं पहुंचते है, जिस हेतु उनका स्पष्टीकरण एंव वेतन रोकने की कार्यवाही की गयी है।
ऐसी स्थिति में सभी विभागाध्यक्ष / कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने-अपने नियन्त्रणाधीन सभी अधिकारियों / कर्मचारियों की निर्धारित समय के अनुसार कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराये जाने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करें कि सभी कार्मिक निर्धारित समय के अनुसार ही कार्यालय छोडना सुनिश्चित करेगें। यदि किसी कार्मिक को आवश्यक कार्य से निर्धारित समय से पूर्व कार्यालय छोडना पडे, तो वह प्रार्थना पत्र के साथ उक्त अवकाश का इन्द्राज उपस्थिति पंजिका में भी दर्ज कराना सुनिश्चित करेगें।
इसके अतिरिक्त यदि कोई अधिकारी / कर्मचारी कार्यालय अवधि में शासकीय कार्य से बाहर भ्रमण पर जाता है, तो वह अपनी भ्रमण पंजिका में उसका इन्द्राज अवश्य करें।
यदि भविष्य में कोई अधिकारी / कर्मचारी निर्धारित समय के अनुसार कार्यालय में उपस्थित नही होता है अथवा ऐसे अधिकारी / कर्मचारी जो निर्धारित समय से पूर्व ही कार्यालय से अनुपस्थित पाये जाते हैं, तो उनको कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली का उल्लंघन मानते हुये प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करने की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इस आदेश का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
More Stories
नगर निकाय निर्वाचन 2024 हेतु पीठासीन अधिकारियों का दो पालियों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने भेजा जेल
डीएम के प्रयासों से जनपद में पटरी आने लगी स्वास्थ्य सुविधाएं