September 20, 2025

जिलाधिकारी तथा एसएसपी ने देर रात्रि गरीब व असहाय लोगों को ठण्ड के प्रकोप से राहत दिलाने हेतु रोडवेज स्टेशन, हरकी पौड़ी क्षेत्र पहुंचकर कम्बल वितरित किए

हरिद्वार । जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह तथा एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल मौसम ने बुद्धवार की देर रात्रि गरीब व असहाय लोगों को ठण्ड के प्रकोप से राहत दिलाने हेतु रोडवेज स्टेशन, हरकी पौड़ी क्षेत्र पहुंचकर 239 व्यक्तियों को कम्बल वितरित किए तथा नगर निगम द्वारा जलाए जा रहे अलाव का भी भौतिक सत्यापन किया।

उन्होंने रोडवेज स्टेशन पर कम से कम रात्रि 11 बजे तक अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश सहायक नगर आयुक्त को दिए। उन्होंने रोड़ीबेलवाला स्थित पुरुष तथा महिला रैन बसेरे, अलक नंदा घाट स्थित रैन बसेरे का स्थलीय निरीक्षण किया तथा रैन बसेरे में रुकें व्यक्तियों से फीडबैक लिया।

उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव होने के कारण तेजी से ठण्ड बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि ऐसे कई लोग हैं, जो ठिठुरती सर्दी में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि गरीब एवं निःसहाय व्यक्तियों को इस ठण्ड में मदद मिले तथा कम्बल वितरण तथा जगह-जगह अलाव का जलाकर ऐंसे व्यक्तियों तक सीधे मदद एवं राहत पहुॅचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई जाए।

जिलाधिकारी ने समाज के सभी सक्षम लोगों से आह्वान किया कि वे सभी आगे आएं और जरूरतमंदों की मदद करें। उन्होंने कहा कि ठंड में गरीब एवं निःसहाय व्यक्तियों की सेवा करके हम न केवल उनकी मदद करेंगे बल्कि समाज को और अधिक बेहतर और मानवीय बनायेंगे। वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग के कार्मिकों को निर्देश दिये कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोय यदि कोई व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोता हुआ मिलता है तो उसे नजदीकी रैन बसेरे में आश्रय दिया जाये।

इस दौरान उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, सीओ जूही मनराल, जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम, कोतवाल कुन्दन सिंह राणा, सहायक नगर आयुक्त रविन्द्र दयाल आदि उपस्थित थे।

You may have missed