देहरादून। । आज हिंदी साहित्य समिति देहरादून में सवेदना की इस वर्ष की प्रथम गोष्टी कर आयोजित किया गया। सवेदना को गोष्टी प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को आयोजित की जाती है । इस बार की गोष्ठी, कथाकार, कवि, रंगकर्मी विजय गोड पर आधारित थी, जिनका कि गत नवम्बर माह में निधन हो गया है।
इस पर एक बडा आलेख अरुण कुमार असफल जी ने पढ़ा, एक वरिष्ठ लेखिका ने श्री कहानी संग्रह दोहराही। अंत में कुमारी नूतन ने नववर्ष पर लिखित कुछ कविताएं सुनाई। इस अवसर पर डॉक्टर घनश्याम सिंह, डॉक्टर राजेश पाल, सत्येंद्र नाथ मिश्र तथा अन्य वरिष्ठ साहित्यकार उपस्थित थे।
More Stories
हरिद्वार पुलिस की यातायात शाखा ने आर्मी पब्लिक स्कूल में दी दस्तक
Satya Foundation ~ Helping Hands (Regd) द्वारा अन्नदान कार्यक्रम का आयोजन
मुख्य सचिव ने बैठक के दौरान विभागों को आउटकम इंडिकेटर्स निर्धारित करने के निर्देश दिए