हरिद्वार: बीएचईएल की प्रगति में कर्मचारियों की पत्नियों के योगदान को ध्यान में रखते हुए, उनके लिए विभिन्न खेलकूद स्पर्धाओं का आयोजन किया गया । बीएचईएल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित इन स्पर्धाओं में लगभग 200 कर्मचारियों की पत्नियों ने भाग लिया । बीएचईएल हरिद्वार के इतिहास में पहली बार आयोजित, इस कार्यक्रम के समापन समारोह में बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री टी. एस. मुरली तथा बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती टी. सौम्या ने, विजेताओं को पुरस्कृत किया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री टी. एस. मुरली ने कहा कि बीएचईएल की विकास यात्रा में न केवल कर्मचारियों, बल्कि उनकी पत्नियों का भी अभिन्न योगदान है । श्री मुरली ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से कर्मचारियों के परिजनों का भी, कम्पनी के साथ जुड़ाव और ज्यादा मजबूत होगा । साथ ही उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग, एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है अत: सक्रिय रहना अत्यंत महत्वपूर्ण है । उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न एथलेटिक्स स्पर्द्धाओं का आयोजन किया गया, जिनमें 100 व 200 मीटर दौड़, लम्बी कूद, 1 किमी. पैदल दौड़ / चाल, गोला फेंक तथा 4 X 50 मीटर रिले दौड़ आदि शामिल रहीं।
इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजन, लेडीज क्लब की पदाधिकारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे । कार्यक्रम के सफल आयोजन में बीएचईएल के अनेक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपना विशेष योगदान दिया । कार्यक्रम के अंत में अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री पार्थ सारथी गौड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
More Stories
धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने जनसभा आयोजित कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे
नगर निकाय निर्वाचन 2024 हेतु पीठासीन अधिकारियों का दो पालियों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने भेजा जेल