हरिद्वार। ज्वालापुर शहर की जनता को बिजली पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है। पूर्व में इस समस्या से परेशान लोग आए दिन सड़कों पर उतर धरना प्रदर्शन भी करते रहे हैं। राज्य में बिजली की कमी नहीं है, लेकिन बिजली तंत्र की रखवाली करने वाले कर्मचारियों का टोटा हो गया है।
बताते चले कि ज्वालापुर शहर के शास्त्री नगर, अंबेडकर नगर, कड़छ, केथवाड़ा आदि में रात्रि 12 बजे से ही बिजली और पानी शहर में नहीं आ रहा है। जिससे लोगों में एक्रॉस है क्योंकि सुबह ही पानी और बिजली ना मिलने के कारण जन मानस को बहुत परेशानी होती है अपने रोजगार पर जाने वालों को समय से सोच जना, खाना बनाना, नहाना आदि। लोगों को एक दूसरे के घरों में जाकर पानी मांगना पड़ रहा लेकिन तब समस्या होती जब वहा पर भी पानी नही होता।
लोगों में आक्रोष है कि शहर में रात्रि से ही बिजली पानी नहीं है और कोई इसकी शुद्ध नहीं ले रहा है जगह जगह लोगों में चर्चा है कि इन विभागों के खिलाफ डीएम को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया जाए।
More Stories
जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड डीडीहाट में श्री मलय नाथ स्वामी मंदिर में जाकर पूर्ण विधिविधान से पूजा अर्चना कर जनपद की खुशहाली हेतु कामना की
मानसून काल को देखते हुए जिलाधिकारी ने विकासखंड डीडीहाट, मुनस्यारी एवं कनालीछिना की सड़कों का स्थानीय निरीक्षण किया
मुख्य सचिव ने प्रदेश के भीतर सभी राष्ट्रीय राजमार्गों की समीक्षा की