देहरादून। । आज हिंदी साहित्य समिति देहरादून में सवेदना की इस वर्ष की प्रथम गोष्टी कर आयोजित किया गया। सवेदना को गोष्टी प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को आयोजित की जाती है । इस बार की गोष्ठी, कथाकार, कवि, रंगकर्मी विजय गोड पर आधारित थी, जिनका कि गत नवम्बर माह में निधन हो गया है।
इस पर एक बडा आलेख अरुण कुमार असफल जी ने पढ़ा, एक वरिष्ठ लेखिका ने श्री कहानी संग्रह दोहराही। अंत में कुमारी नूतन ने नववर्ष पर लिखित कुछ कविताएं सुनाई। इस अवसर पर डॉक्टर घनश्याम सिंह, डॉक्टर राजेश पाल, सत्येंद्र नाथ मिश्र तथा अन्य वरिष्ठ साहित्यकार उपस्थित थे।
More Stories
नगर निकाय निर्वाचन 2024 हेतु पीठासीन अधिकारियों का दो पालियों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने भेजा जेल
डीएम के प्रयासों से जनपद में पटरी आने लगी स्वास्थ्य सुविधाएं