हरिद्वार। वार्ड 33 शास्त्री नगर से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी सुनील भाई के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन एवं जनसभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पहुँचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अधिक से अधिक कांग्रेस के पार्षद जीतकर निगम में पहुंच रहे हैं। पार्षद प्रत्याशी सुनील भाई ने कहा कि जनता का सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है उन्होंने कहा कि पूरे वार्ड की जनता मिलकर कांग्रेस को जितायेगी। उन्होंने कहा कि मैं आज युवा वर्ग को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपके लिए मैं कंधे से कंधा मिलाकर बड़े भाई के नाते हर सुख दुख में आपका साथ दूंगा। एक सेवक के रूप में अपनी माता बहनों के लिए कार्य करूंगा वार्ड में नशा मुक्त के लिए के संकल्प के साथ स्वच्छ बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाऊंगा।
कार्यक्रम में जगपाल सिंह, अशोक शर्मा, रवि बाबू शर्मा, वीरेंद्र कुमार, नितिन कुमार, सूरज कुमार, रमेश चंद्र, रमन कुमार, मनजीत नौटियाल, रशीद सलमानी, अशोक हरदयाल, निषाद भाई, रजत भाई, बलराज डाबड़े, तीरथ पाल रवि आदि उपस्थित रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने टिहरी जनपद में खाड़ी के पास हुई सड़क दुघर्टना में मृत कांवड़ यात्रियों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्य्त लाभ की कामना की
*🌸माँ ताप्ती केवल एक नदी नहीं, अपितु भारत की सांस्कृतिक चेतना, जीवनधारा और पर्यावरणीय संतुलन की संवाहिका
मुख्य सचिव ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली