देहरादून।
उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में कोरोना(corona) वायरस संक्रमण के मामले तेजी के बाद अब घटने शुरू ही रहे हैं। आज को 222 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 04 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 338288 हो गई है। हालांकि इनमें से 322258 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। आज 3231 मामले एक्टिव हैं, जबकि 7017 की मौत हो चुकी है। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 451 रही |
Uttarakhabd में जिलो के हालात जानने को देखें लिस्ट—>
More Stories
मकान मालिक के बेटे पर लगे नाबालिग किराएदार से दुष्कर्म के गंभीर आरोप
जनपद पुलिस मुख्यालय में माह जुलाई की अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित
जनपद हरिद्वार में RI रेडियो की जिम्मेदारी देख रहे निरीक्षक पलविन्दर सिंह का स्थानान्तरण I.R.B. 1st के लिए होने पर एसएसपी डोबाल द्वारा उन्हे स्मृति चिन्ह भेंट कर जनपद से विदा किया