January 18, 2025

विधायक उमेश शर्मा के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के समर्थन में जनसभा आयोजित की गई

रायपुर विधानसभा में विधायक उमेश शर्मा कोउ के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के समर्थन में हजारों की संख्या में एक बड़ी जनसभा आयोजित की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा हजारों की संख्या में आए हुए माता बहनों भाइयों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुझे आज इस सभा को देखते हुए पूर्ण विश्वास हो गया है कि रायपुर की सम्मानित जनता भाजपा के पक्ष में ही अपने मत का प्रयोग करने वाली है हमारी माताएं बहने उपवास होने के बावजूद भी काफी समय से बैठी हुई है यह सब इनका आशीर्वाद है की आने वाले चुनाव में भाजपा के महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल जो कि नौजवान है और कुछ नया करने की ललक है नए विजन के साथ चल रहे हैं इसको सेवा करने का मौका दे। और अधिक से अधिक मतों से सौरभ थपलियाल एवं रायपुर के सभी वार्डों के प्रत्याशियों की जीत दर्ज कराएंगे। मुझे आज इस सभा के माध्यम से यह भी बताते हुए हर्ष हो रहा है कि रायपुर के विधायक उमेश शर्मा भाई भी लगातार विकास कार्य में लगे रहते हैं और आज मैं जिस समर्थन के लिए आपके बीच में आया हूं सौरभ थपलियाल आने वाले समय में नगर निगम का मेयर भी आपकी विधानसभा से आने वाला है यह रायपुर विधानसभा के लिए विकास की गति में तीव्रता लाने के लिए सहायक होगा।

हमने विधानसभा के चुनाव में उत्तराखंड के लोगों से कहा था जब हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हम विधानसभा के चुनाव में गए थे तो हमने कहा था प्रदेश के अंदर रहने वाले चाहे कोई किसी वर्ग का होगा किसी पथ का होगा किसी समुदाय का होगा किसी भी जाति का होगा उसके लिए समान नागरिकता कानून लेकर आएंगे और हमारी सरकार उत्तराखंड राज्य में इसको जल्द ही लागू करने वाली है। देहरादून के अंदर सभी नगर निगम में सभी पंचायत में सभी नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है एक मुख्य काम होने जा रहा है राष्ट्रीय खेल आयोजित किया जा रहे हैं जिसकी अगवाई रायपुर विधानसभा की ओर से होगी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों से इसका शुभारंभ होने वाला है। मैं इसके लिए आप सब लोगों को भी आमंत्रित करता हूं । हमारी सरकार ने नकल विरोधी कानून प्रदेश के अंदर लागू किया है उसका परिणाम यह हुआ है हमने पिछले तीन सालों में 19 हजार से भी ज्यादा नौजवान युवा भाई बहनों को नौकरियां देने में सफलता प्राप्त की है।

देवभूमि के अंदर कुछ लोग गुंडागर्दी कर रहे थे भाइयों बहनों उनको सही रास्ते पर लाने के लिए दंगा विरोधी कानून लेकर आए हैं। उत्तराखंड की डेमोग्राफी बदलती जा रही है इसका समाधान करने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं।यहां की सांस्कृतिक पहचान महत्वपूर्ण है हमने लवजिहाद के खिलाफ कार्रवाई की कठोर कदम उठाए हैं धर्मांतरण विरोधी कानून बनाया है हमारी सरकार देहरादून को विकसित करने के लिए कटिबंध है मैं आज इस मंच के माध्यम से कहना चाहता हूं कि कोई भी बस्ती नहीं उजाड़ी जाएगी हम सब आपके साथ हैं हम किसी भी बस्ती को उजाड़ने वाले नहीं है हमने पहले भी अध्यादेश लाकर उनको सुरक्षित करने का काम किया था आगे भी स्थाई कानून बनाकर उनको पुनर्वास के लिए काम कर रहे हैं। हमने बस्तियों के स्थाईकरण के लिए एक कमेटी बनाई है जो हमारे मंत्री सुबोध उनियाल जी के निगरानी में काम करेगी। देहरादून को पूरा विकसित बनाने के लिए इसके लिए हम 1400 करोड रुपए की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से काम कर रहे हैं हमारा देहरादून आधुनिक शहर बने जिसमें हर प्रकार की सुविधा प्राप्त हो सके। हमने पिछले दिनों महानगर देहरादून के लिए अनेक योजनाओं का लोकार्पण किया था। मित्रों आज अपने भाजपा और कांग्रेस के बीच के अंतर को समझना है आप लगातार भाजपा के कार्य को देखते आ रहे हैं और यह भी देखते आ रहे हैं कि कुछ पार्टियों केवल भ्रम फैलाने का ही काम करती है। साथ ही आप सब लोगों को यह भी बताना है जन-जन को आने वाले चुनाव में भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मत का प्रयोग हो इसके लिए प्रेरित करना है और अधिक से अधिक मतों से भाजपा को जिताना है।

कार्यक्रम में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के द्वारा सभी सम्मानित जनता का अभिनंदन करते हुए कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमें एक युवा नेतृत्व प्राप्त हुआ है हमारे प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा उत्तराखंड राज्य का चौमुखी विकास हो रहा है आपकी सरकार की नेतृत्व में कई योजनाओं के माध्यम से उत्तराखंड की सम्मानित जनता को लाभ प्राप्त हुआ है आने वाले समय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में हमारा प्रदेश देश भर में एक मिसाल के रूप में विकसित होगा।

कार्यक्रम में रायपुर विधायक उमेश शर्मा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी एवं सम्मानित जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता लगातार अपने काम के दम पर जनता के बीच में खड़ा हुआ है हमारे विधानसभा में सरकार के द्वारा अनेक कार्य किए गए हैं और आने वाले समय में ट्रिपल इंजन के साथ हर समस्या को प्राथमिकता देते हुए उसका निवारण किया जाएगा हम सब लोगों को आज यह संकल्प लेना है कि आने वाले चुनाव में भाजपा के महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल एवं सभी पार्षद प्रत्याशियों को अधिक से अधिक वोटो से विजई बनाना है।

कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने मुख्यमंत्री एवं विधायक कार्यकर्ताओं को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि पुष्कर सिंह धामी जी की सरकार में 2022 के चुनाव के दौरान संकल्प पत्र के माध्यम से जनता के बीच में जितने भी वादे किए थे वह हमारी सरकार लगातार पूरा करने में लगी है और इस नगर निगम चुनाव में भी हम अपने संकल्प पत्र के माध्यम से हर समस्या का निवारण करते हुए काम करेंगे मैं आप सबके बीच में एक सेवक के रूप में कार्य करना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप सब लोग आशीर्वाद के साथ मुझे सेवा करने का मौका प्रदान करेंगे।

मंच संचालन मंडल अध्यक्ष एवं वार्ड 47 प्रत्याशी संजीव मल्होत्रा के द्वारा किया गया कार्यक्रम में सभी प्रत्याशी प्रशांत डोभाल विमान उनियाल मेहताब अली त्रिलोक बरगली सुमित पुंडीर कविंद्र सेमवाल कपिलधर उपस्थित थे।

कार्यक्रम में दर्जाधारी मंत्री विनोद उनियाल कुलदीप बुटोला कमलेश रमन मानिक निधि शर्मा जोगिंदर पुंडीर श्याम अग्रवाल अक्षत जैन आशीष शर्मा विपिन खंडूरी देवेंद्र बिष्ट तरुण जैन पारस गोयल मोहित शर्मा दयाल बिष्ट संतोष सेमवाल मोहित शर्मा सुनील शर्मा संदीप मुखर्जी आदि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।