हरिद्वार । जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार श्रीमती कुश्म चौहान द्वारा मौहल्ला कडच्छ ज्वालापुर स्थित मै० सतेन्द्र कुमार उचित दर की दुकान पर आकस्मिक छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मै० सतेन्द्र कुमार उचित दर की दुकान बन्द पाई गयी, जिसे उचित दर विक्रेता को मौके पर बुलवाकर खुलवाया गया। मौके पर उपलब्ध खाद्यान्न का स्टॉक पंजिका से मिलान करने पर दुकान में 161 कट्टे चावल तथा 3 कट्टे गेहूं अधिक पाये गये। उचित दर विक्रेता श्री सतेन्द्र कुमार से अधिक खाद्यान्न के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई तो उनके द्वारा कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया, जिस कारण मौके पर अधिक पाये गये खाद्यान्न को जब्त किया गया। मै० सतेन्द्र कुमार उचित दर की दुकान की स्टॉक पंजिका/अभिलेखों को जब्त कर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी की सुपुदर्गी में दिया गया।
More Stories
जिला मजिस्ट्रेट एवम् जिलाधिकारी ने अन्य जनपदों / राज्यों से जनपद हरिद्वार में कुक्कुट पक्षियों/अण्डों / कुक्कुट मांस इत्यादि परिवहन कर लाये जाने पर 01 सप्ताह की अवधि तक लगाई रोक
आज 15 अगस्त में मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित होंगे जीआरपी में तैनात इंस्पेक्टर बिपिन चंद्र पाठक
15अगस्त के पर सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के*निर्देशित क्रम में शहर से लेकर देहात तक जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान