September 8, 2024

उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board) ने ‘मार्किंग फॉर्मूला’ (UP Board Evaluation Criteria) जारी किया

लखनऊ।

UP Board Evaluation Criteria 2021: UP बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट तैयार करने के लिए मूल्यांकन नीति जारी कर दी गई है. दोनों क्लासेज की बोर्ड परीक्षाओं को कोरोना के कारण रद्द कर दिया गया था

कोरोना (Corona) के चलते UP बोर्ड एग्जाम बिना कराए ही स्टूडेंट को आगे की क्लासेज में प्रमोट किया जा रहा है. इसके लिए उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board) ने ‘मार्किंग फॉर्मूला’ (UP Board Evaluation Criteria) जारी किया है. यूपी के डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा के मुताबिक, इण्टर लिखित परीक्षा का रिजल्ट (UP Board 12th Result 2021) – हाईस्कूल के 50%, कक्षा 11 के वार्षिक/अद्धवार्षिक परीक्षा के 40%, कक्षा 12 के प्री-बोर्ड के 10% अंक जोड़कर घोषित किया जाएगा वही. हाईस्कूल का लिजल्ट (UP Board 10th Result 2021) – कक्षा 9 के 50%, कक्षा10 के प्री-बोर्ड 50% के नंबर जोड़कर निर्धारित किया जाएगा.